logo

रांची का AQI पहुंचा 300 के करीब, 3 सिगरेट के बराबर जहरीली हुई हवा; जानिए धनबाद और जमशेदपुर का हाल

ओएोे्ो.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राज्य के कई शहरों की हवा जहरीली हो गई है। एक ओर जहां पूरा राज्य शीतलहर की चपेट में है। वहीं, दूसरी ओर कई शहरों का AQI बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया है। इन शहरों में सबसे पहला नाम है राजधानी रांची का, जहां की हवा में जहर घुलने लगा है। बता दें कि रांची में AQI 300 के करीब पहुंच गया है। जबकि राज्य के अन्य बड़े शहरों जमशेदपुर और धनबाद में भी AQI 200 के पार पहुंच गया है। रांची में वायु गुणवत्ता स्तर इतना खराब हो गया है कि यहां एक व्यक्ति हर रोज 3 सिगरेट पीने जितना धुआं अपने फेफड़ों में भर रहा है। इस हालत में घर से बाहर निकल रहे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।150 के पार रहा सुबह 9 बजे का आंकड़ा 
प्रभात खबर में छपी रिपोर्ट के अनुसार, रांची में सुबह 9 बजे तक ठीक से धूप भी नहीं निकली थी लेकिन AQI का स्तर 150 के पार पहुंच गया। बता दें कि पिछले 24 घंटे में यहां के AQI का आंकड़ा 178 रहा। वहीं, इस दौरान जमशेदपुर में प्रदूषण का स्तर सबसे ऊपर रहा, जहां AQI 190 दर्ज किया गया। जबकि धनबाद का AQI 167 रहा। क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार, आज रांची का AQI 280, धनबाद का 238 और जमशेदपुर का 228 रहने की संभावना है। इसके साथ ही अनुमान है कि ऐसे में लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। इस कारण लोगों को बाहर निकलते वक्त मास्क लगाकर निकलना चाहिए।बेहतर AQI कितने तक रहता है
मौसम विभाग की माने तो, AQI अगर 0 से 50 के बीच रहे तो बेहद अच्छा माना जाता है। वहीं, इसे 51 से 100 तक मॉडरेट की श्रेणी में रखा जाता है। जबकि 100 से 200 के बीच AQI खराब और 201 से 300 तक बेहद खराब माना जाता है।

इससे कैसे बचें
जानकारी होगी कि खराब हवा की गुणवत्ता के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ सहित कई बीमारियां होने लगती है। ऐसे में बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करना चाहिए। साथ ही कोशिश करनी चाहिए कि घर के दरवाजे और खिड़कियां को हमेशा बंद रखें। वहीं, घर के अंदर छोटे पेड़ या पौधे लगाने से भी कुछ राहत मिलेगी। लोग एयर प्यूरीफायर लगाकर भी हवा साफ कर सकते हैं।

Tags - Ranchi AQI Weather News Air Quality Index Jharkhand News Latest News